महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6 एसयूवी में 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक ऑप्शन हुआ शामिल
प्रकाशित: जुलाई 04, 2025 06:27 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से लैस पैक टू वेरिएंट की कीमत 59केडब्ल्यूएच बैटरी पैक ऑप्शन के मुकाबले 1.6 लाख रुपये ज्यादा है
महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6 में लॉन्चिंग के दौरान दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए थे जिनमें 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच शामिल थे। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में बड़ा 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक केवल फुल लोडेड पैक थ्री वेरिएंट में दिया गया था, अब कंपनी ने दोनों गाड़ियों में बड़ा बैटरी पैक ऑप्शन मिड-वेरिएंट पैक टू के साथ भी देना शुरू कर दिया है। यहां देखें इसकी कीमतें :-
कीमत
मॉडल |
59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ कीमत |
79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ कीमत |
अंतर |
महिंद्रा बीई 6 |
21.90 लाख रुपए |
23.50 लाख रुपए |
+ 1.60 लाख रुपए |
महिंद्रा एक्सईवी 9ई |
24.90 लाख रुपए |
26.50 लाख रुपए |
+ 1.60 लाख रुपए |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है
नया अपडेट मिलने के चलते अब बीई 6 कार में 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक ऑप्शन 3.40 लाख रुपये और एक्सईवी 9ई गाड़ी में 4 लाख रुपये ज्यादा सस्ता हो गया है।
महिंद्रा ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि एक्सईवी 9ई और बीई 6 के पैक टू वेरिएंट (59 केडब्लूएच और 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक ऑप्शन के साथ) की डिलीवरी जुलाई के आखिर में शुरू होगी।
यह भी पढ़ें : 2024-25 में एमजी विंडसर ईवी रही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, देखिए बाकी इलेक्ट्रिक गाड़ी को कितने बिक्री के आंकड़े मिले
अन्य बदलाव
महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई6 गाड़ी के पैक टू वेरिएंट में बैटरी साइज और परफॉरमेंस में बदलाव के अलावा कोई दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं।
यह दोनों इलेक्ट्रिक कारें फीचर लोडेड हैं, इनमें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, सिक्वेन्शियल टर्न इंडिकेटर, एरोडायनामिक इंसर्ट के साथ 19-इंच अलॉय व्हील्स और इल्युमिनेटेड लोगो दिया गया है।
केबिन के अंदर इनमें लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, रियर वेंट्स के साथ डुअल-जोन ऑटो एसी, लंबर एडजस्टमेंट के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, कूल्ड सेंटर कंसोल और फ्रंट व रियर पैसेंजर के लिए फास्ट चार्जिंग टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में फिक्सड पैनोरमिक ग्लास रूफ, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रेन सेंसिंग वाइपर और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इन दोनों गाड़ी में छह एयरबैग, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, आगे और पीछे पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री एचडी कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडीएएस भी दिया गया है जिसके तहत ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर शामिल है।
कंपेरिजन
महिंद्रा बीई 6 का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी से है। जबकि, महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार बीवाईडी एटो 3 और टाटा हैरियर ईवी को कड़ी टक्कर देती है।