किआ कैरेंस क्लाविस ईवी में मिलेगा 51.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक, क्या इसमें हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक वाली बैटरी और मोटर दी जाएगी?
संशोधित: जुलाई 04, 2025 07:19 pm | सोनू
- Write a कमेंट
अपकमिंग किआ कैरेंस क्लाविस ईवी की तरह हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में भी 51.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और रेंज भी समान है
किआ कैरेंस क्लाविस ईवी भारत में 15 जुलाई 2025 को लॉन्च होने जा रही है और कंपनी टीजर के जरिए इसके डिजाइन का खुलासा पहले ही कर चुकी है। टीजर में इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक एमपीवी कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन की झलक सामने आ चुकी है। कंपनी ने इसके बैटरी पैक की जानकारी भी साझा की है, जो हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के समान प्रतीत हो रही है। अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या इसमें क्रेटा ईवी वाला ही पावरट्रेन मिलेगा? इसके बारे में हम जानेंगे आगे:
किआ कैरेंस क्लाविस ईवी पावरट्रेन
कोरियन कार कंपनी द्वारा अभी तक साझा की गई जानकारी के अनुसार किआ कैरेंस क्लाविस में 51.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 490 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट 1प्लस2) होगी।
दिलचस्प बात ये है कि हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के टॉप लाइन वेरिएंट्स में भी ऐसा बैटरी सेटअप दिया गया है, जिसकी रेंज भी इसके बराबर है। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पावरट्रेन
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है, जिसमें आगे वाले एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:
बैटरी पैक |
42 केडब्ल्यूएच |
51.4 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
1 |
पावर |
135 पीएस |
171 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
200 एनएम |
फुल चार्ज में रेंज (एमआईडीसी सर्टिफाइड रेंज) |
390 किलोमीटर |
473 किलोमीटर |
जैसा कि ऊपर टेबल में दिखाई दे रहा है हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में किआ कैरेंस क्लाविस ईवी की तरह 51.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। हालांकि इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज थोड़ी कम है, लेकिन यह अंतर ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है।
इससे पता चलता है कि कैरेंस क्लाविस ईवी में क्रेटा इलेक्ट्रिक की तरह 171 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है। उम्मीद है कि किआ मोटर्स इसके शुरूआती वेरिएंट में छोटा 42 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक भी दे सकती है। हालांकि इसके बारे में आधिकारिक पुष्टि के लिए हमें इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें: किआ कैरेंस क्लाविस ईवी की कुछ डीलरशिप पर बुकिंग हुई शुरू, 15 अगस्त को होगी लॉन्च
किआ कैरेंस क्लाविस ईवी की अन्य जानकारी
किआ कैरेंस क्लाविस ईवी 15 जुलाई 2025 को लॉन्च होगी। इसका डिजाइन आईसीई पावर्ड मॉडल जैसा होगा, हालांकि इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक बदलाव होंगे जिनमें ब्लेंक-ऑफ ग्रिल पर एक चार्जिंग फ्लैप और बेहतर रेंज के लिए नए एयरोडायनामिक अलॉय व्हील शामिल है।
किआ कैरेंस क्लाविस इलेक्ट्रिक कार का केबिन लेआउट काफी हद तक रेगुलर मॉडल जैसा होगा, जिसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और दो 12.3-इंच स्क्रीन शामिल होगी। इलेक्ट्रिक गाड़ी को अलग दिखाने के लिए कंपनी इसमें ब्लैक और व्हाइट केबिन थीम देगी, जो आईसीई मॉडल के शुरूआती वर्जन में मिलती है। इसमें गियर सिलेक्टर स्टिक नहीं दी गई है, जिससे सेंटर कसांल का लेआउट साफ-सुथरा नजर आता है, और इसमें रिक्ट्रेक्टेबल लिड के साथ छोटा-मोटा सामन रखने लिए स्पेस भी मिलता है।
अन्य फीचर में एक पैनोरमिक सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पीछे वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम) शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ड्राउजीनेस डिटेक्शन जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
किआ कैरेंस क्लाविस की कीमत करीब 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसके मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि इसे टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी जेडएस ईवी, महिंद्रा बीई 6 और अपकमिंग मारुति ई विटारा के विकल्प के तौर चुना जा सकता है।